Adani की सुपर ऐप ने फिनटेक और NBFCs के साथ डिजिटल लोन देने का पायलट्स प्रोजेक्ट शुरू किया
punjabkesari.in Thursday, Aug 01, 2024 - 01:00 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः बिल भुगतान और क्रेडिट कार्ड के बाद अडानी ग्रुप की सुपर ऐप, अडानी वन (Adani One) ने अब डिजिटल लोन देने वाली कंपनियों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFCs) के साथ पायलट प्रोजेक्ट शुरू की हैं ताकि प्लेटफॉर्म पर लोन की पेशकश की जा सके। इस मामले में दो सूत्रों ने जानकारी दी है।
अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprise) की डिजिटल शाखा, अडानी डिजिटल लैब्स (Adani Digital Labs) के तहत, कंपनी ने व्यक्तिगत लोन के लिए क्रेजीबी सर्विसेज (KrazyBee Services) जो कि फिनटेक कंपनी क्रेडिटबी की NBFC शाखा है, के साथ एक सह-लेंडिंग साझेदारी का सौदा किया है। सूत्रों के अनुसार, अडानी वन अन्य NBFCs और फिनटेक कंपनियों के साथ भी बातचीत कर रहा है ताकि अपने ग्राहकों को क्रेडिट उत्पाद प्रदान किए जा सकें।
एग्रीमेंट के अनुसार, अडानी डिजिटल लेंडिंग सर्विस प्रोवाइडर (LSP) के रूप में कार्य करेगा, जबकि व्यक्तिगत लोन 1,000 से 5 लाख रुपए तक KrazyBee के खातों से प्रदान किए जाएंगे। कमीशन कॉन्ट्रैक्ट और लोन आकार के आधार पर अलग-अलग होगा।
एक सूत्र ने कहा कि फिलहाल अब तक एक (KreditBee) ने पायलट प्रोजेक्ट पूरा कर लिया है और व्यक्तिगत लोन सुविधा जल्द ही ऐप पर दिखाई देगी।" क्रेडिटबी और अडानी वन ने अभी तक इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
ऐप की प्रगति और रणनीति
यह नवीनतम विकास अडानी की सुपर ऐप रणनीति की दिशा में एक कदम है, जो पहले यात्रा और एयरपोर्ट-संबंधित सेवाओं तक सीमित थी। कंपनी ने यात्रा और फ्लाइट बुकिंग पर ऑफर के लिए ICICI बैंक के साथ एक सह-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड भी प्रदान किया है।
ऐप पर बिल भुगतान की सुविधा भी है, जो भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) से जुड़ी हुई है, जो सभी उपयोगिता बिलों, बीमा प्रीमियम भुगतान और लोन चुकौती को एकत्रित करता है। यह कदम महत्वपूर्ण है क्योंकि अन्य समूह, जैसे कि टाटा ग्रुप, अब भी अपनी सुपर ऐप, न्यू, को सुधारने में लगे हुए हैं, भले ही इसे लॉन्च हुए दो साल से अधिक हो चुके हैं और लगभग $2 बिलियन का निवेश हो चुका है।