अडानी ग्रीन की इकाई ने गुजरात में 130 मेगावाट क्षमता का पवन ऊर्जा प्लांट लगाया

punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 05:47 PM (IST)

नई दिल्लीः अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसकी इकाई अडानी विंड एनर्जी कच्छ फाइव लिमिटेड (एडब्ल्यूईके5एल) ने गुजरात के कच्छ में स्थित 130 मेगावाट क्षमता का पवन ऊर्जा संयंत्र चालू कर दिया है।

एजीईएल ने एक बयान में कहा कि संयंत्र के चालू होने के साथ इसकी कुल परिचालन पवन उत्पादन क्षमता बढ़कर 1,101 मेगावाट हो गई है और कुल परिचालन अक्षय उत्पादन क्षमता 8,216 मेगावाट तक पहुंच गई है। 

संयंत्र का सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) के साथ 25 साल के लिए 2.83 रुपये प्रति किलोवाट (किलो वाट घंटा) के टैरिफ पर बिजली खरीद समझौता (पीपीए) है। अडानी समूह के तहत आने वाली एजीईएल उपयोगिता-पैमाने पर ग्रिड से जुड़े सौर और पवन कृषि परियोजनाओं का विकास, निर्माण, स्वामित्व, संचालन और रखरखाव करता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News