पहली तिमाही में Adani Green Energy का मुनाफा रहा शानदार, एनर्जी सॉल्युशंस को 1,190 करोड़ का घाटा

punjabkesari.in Thursday, Jul 25, 2024 - 05:18 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (AGEL) चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अपने एकीकृत शुद्ध लाभ में 95 फीसदी की उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है, जो 629 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है। वहीं अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 1,190.66 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने गुरुवार को बताया कि मुनाफे में यह वृद्धि आमदनी बढ़ने के कारण हुई है। बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ 323 करोड़ रुपए था। कंपनी ने शेयर बाजार (Share Market) को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आमदमी जून तिमाही में बढ़कर 3,122 करोड़ रुपए रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 2,550 करोड़ रुपए थी। 

PunjabKesari

CEO का बयान

अडानी ग्रीन एनर्जी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमित सिंह ने बयान में कहा, “अडानी ग्रीन 2030 तक 50 गीगावाट क्षमता का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है। इसमें पंप हाइड्रो के रूप में कम से कम पांच गीगावाट ऊर्जा भंडारण शामिल है।” कंपनी की ऊर्जा बिक्री जून तिमाही में 22 प्रतिशत बढ़कर 735.6 करोड़ यूनिट हो गई है, जो पिछले वर्ष की समान अवधि में 602.3 करोड़ यूनिट थी। 

प्रमुख बिंदु

मुनाफे में वृद्धि

वर्तमान तिमाही: 629 करोड़ रुपए
पिछली तिमाही: 323 करोड़ रुपए

कुल आमदनी

वर्तमान तिमाही: 3,122 करोड़ रुपए
पिछली तिमाही: 2,550 करोड़ रुपए

ऊर्जा बिक्री

वर्तमान तिमाही: 735.6 करोड़ यूनिट (22% वृद्धि)
पिछली तिमाही: 602.3 करोड़ यूनिट

 

PunjabKesari

अडानी एनर्जी सॉल्युशंस को घाटा

अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 1,190.66 करोड़ रुपए का शुद्ध घाटा हुआ है। कंपनी ने बताया कि यह घाटा मुख्य रूप से बढ़े हुए खर्चों के कारण हुआ। बीते वित्त वर्ष 2023-24 की पहली (अप्रैल-जून) तिमाही में कंपनी ने 181.98 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ कमाया था। अडानी एनर्जी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसकी कुल आय हालांकि अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 5,489.97 करोड़ रुपए हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,772.25 करोड़ रुपए थी। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी का खर्च बढ़कर 4,443 करोड़ रुपए रहा है, जो बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,124.69 करोड़ रुपए था। अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस लिमिटेड भारत में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी बिजली पारेषण कंपनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News