अडानी ने आस्ट्रेलिया में कोयला खदान परियोजना को अंतिम मंजूरी दी

punjabkesari.in Tuesday, Jun 06, 2017 - 02:23 PM (IST)

मेलबर्न: अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने आस्ट्रेलिया में 21.7 अरब डॉलर की विवादास्पद कोयला खदान परियोजना में निवेश को आज अंतिम मंजूरी दे दी। पर्यावरण संबंधी चिंताओं को लेकर इस परियोजना के सामने कई रुकावटें आई थीं।
PunjabKesari
परियोजना को मिली अंतिम मंजूरी
अडानी ने कहा, ‘‘मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि परियोजना को अंतिम निवेश निर्णय (एफ.आई.डी.) मंजूरी मिल गई है जिससे आस्ट्रेलिया के हालिया इतिहास में सबसे बड़ी एकल बुनियादी ढांचागत एवं रोजगार सृजन विकास परियोजनाओं में से एक पारियोजना की आधिकारिक शुरूआत हो गई।’’
PunjabKesari
क्वींसलैंड के लिए ऐतिहासिक दिन 
उन्होंने कहा कि यह अडानी के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, यह क्षेत्रीय क्वींसलैंड के लिए ऐतिहासिक दिन है और आस्ट्रेलिया में भारतीय निवेश के लिए एक ऐतिहासिक दिन है। इस घोषणा से कुछ ही दिन पहले अडानी समूह ने इस परियोजना से उत्पादित कोयले पर रॉयल्टी अदा करने पर सहमति जताई थी। इससे पहले समूह ने इस विवादित परियोजना को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए क्वींसलैंड सरकार के साथ समझौता किया था। अडानी समूह के प्रमुख ने कहा, ‘‘यह आस्ट्रेलिया में किसी भारतीय निगम का सबसे बड़ा निवेश है और मेरा मानना है कि निवेश एवं व्यापार सौदों के साथ अन्य भी इसका अनुसरण करेंगे।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News