एसीसीः मुनाफा 45% घटा, आय 6.1% घटी

Saturday, Feb 04, 2017 - 12:16 PM (IST)

नई दिल्लीः साल 2016 की चौथी तिमाही में एसीसी का मुनाफा 45 फीसदी घटकर 56.3 करोड़ रुपए हो गया है। साल 2015 की चौथी तिमाही में एसीसी का मुनाफा 102.4 करोड़ रुपए रहा था। साल 2016 की चौथी तिमाही में एसीसी की आय 6.1 फीसदी घटकर 2734.3 करोड़ रुपए रही है। साल 2015 की चौथी तिमाही में एसीसी की आय 2911.9 करोड़ रुपए रही है।

साल दर साल आधार पर चौथी तिमाही में एसीसी का एबिटडा 279.5 करोड़ रुपए से घटकर 255.8 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एसीसी का एबिटडा मार्जिन 9.6 फीसदी से घटकर 9.4 फीसदी रहा है। चौथी तिमाही में एसीसी को 38.6 करोड़ रुपए का अतिरिक्त घाटा हुआ है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एसीसी के रेडी मिक्स कांक्रीट का एबिट 3.5 करोड़ रुपए से बढ़कर 22 करोड़ रुपए रहा है।

सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एसीसी के सीमेंट बिक्री का वॉल्यूम 6 मीट्रिक टन से घटकर 5.45 मीट्रिक टन रहा है। सालाना आधार पर चौथी तिमाही में एसीसी के कांक्रीट बिक्री का वॉल्यूम 0.59 मीट्रिक टन से बढ़कर 0.67 मीट्रिक टन रहा है।

Advertising