रत्नागिरि रिफाइनरी परियोजना में हिस्सेदारी खरीदेगी आबू धाबी की कंपनी

Saturday, May 12, 2018 - 04:53 PM (IST)

नई दिल्लीः आबू धाबी नेशनल आयल कंपनी (एडीएनओसी) महाराष्ट्र में प्रस्तावित रिफाइनरी व पेट्रोकेमिकल परियोजना में हिस्सेदारी खरीदेगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस बारे में शुरुआती समझौते पर कल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में हस्ताक्षर किए जाएंगे।

उल्लेखनीय है कि सऊदी अरामको ने रत्नागिरि रिफाइनरी परियोजना में 50 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए पिछले महीने एक समझौता किया था। उस समय कंपनी ने कहा था कि वह अपनी कुछ हिस्सेदारी किसी अन्य रणनीतिक निवेशक को बेचेगी। अब वह अपनी कुछ हिस्सेदारी एडीएनओसी को बेच रही है। सूत्रों के अनुसार यूएई मंत्री व एडीएनओसी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सुल्तान अल जबर, अराम्को के सीईओ अमीन एच नसीर तथा पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान यूएई में उपस्थित रहेंगे।         
 

Supreet Kaur

Advertising