जीने के लिए जरुरी आधार कार्ड, अब मरने भी नहीं देगा

punjabkesari.in Friday, Aug 04, 2017 - 05:54 PM (IST)

नई दिल्लीः जीने के लिए अभी तक आधार कार्ड जरुरी था लेकिन अब इसके बिना मरना भी मुश्किल हो जाएगा। सरकार के नए आदेश अनुसार, अगर किसी की मौत होती है, तो उसकी पहचान सिर्फ आधार कार्ड के जरिए ही होगी। मोदी सरकार ने डेथ सर्टिफिकेट के लिए आधार नंबर अनिवार्य बनाने का फैसला किया है ताकि पहचान संबंधी धोखाधड़ी पर लगाम लगाई जा सके। सरकार का फैसला एक अक्तूबर से लागू होगा।   

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आज कहा कि यह नियम जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय को छोड़कर बाकी सभी राज्यों के लोगों पर लागू होगा । जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के लिए अलग से एक तारीख अधिसूचित की जाएगी। गृह मंत्रालय की आेर से जारी एक अधिसूचना के मुताबिक, ‘‘मृत्यु पंजीकरण के लिए मृतक की पहचान स्थापित करने की खातिर एक अक्तूबर से आधार नंबर जरूरी होगा।’’  मंत्रालय के तहत काम करने वाले महापंजीयक के कार्यालय ने कहा कि आधार के इस्तेमाल से मृतक के रिश्तेदारों, आश्रितों, परिचितों की आेर से दिए गए ब्योरे की सत्यता सुनिश्चित हो सकेगी।  

आधार कार्ड बनवाने का फायदा
अापको बता दें कि इंश्योरेंस क्लेम के अलावा और भी कई सरकारी कामों के लिए डेथ सर्टिफिकेट जरुरी है। इससे पहचान संबंधी धोखाधड़ी रोकने का प्रभावी तरीका ईजाद होगा। इससे मृतक व्यक्ति की पहचान दर्ज करने में भी मदद मिलेगी। इसके अलावा, मृतक व्यक्ति की पहचान साबित करने के लिए ढेर सारे दस्तावेज प्रस्तुत करने की जरूरत भी नहीं रह जाएगी।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News