ईपीएफओ खाताधारकों के लिए जरूरी खबर,  UAN-आधार कार्ड से जोड़ने का कल आखिरी दिन

Monday, Nov 29, 2021 - 12:23 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  ईपीएफओ खाताधारकों के लिए बेहद जरूरी खबर है। यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) को आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर है। अगर आपने भी अभी तक UAN को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया तो फौरन कर लें, नहीं तो आपको PF Aaccount से संबंधित कई परेशानियां हो सकती हैं।
  
दरअसल, 1 दिसंबर से कंपनियों को सिर्फ उन्हीं कर्मियों के इलेक्ट्रॉनिक चालान कम रिटर्न फाइल करने को कहा गया है जिनका यूएएन और आधार की लिंकिंग वेरिफाई हो चुकी है।  अगर किसी कर्मचारी का यूएएन आधार वेरिफाइड नहीं है, तो अगले महीने से ईसीआर फाइल नहीं होगा। 

इनके जरिए कर सकते है अपना UAN-Aadhaar card लिंक-
यूएएन को आधार से लिंक करने के चार तरीके हैं- 
ऑनलाइन सदस्य सेवा पोर्टल के जरिए, 
उमंग ऐप (Umang App) के जरिए, 
ईपीएफओ के ई-केवाईसी पोर्टल पर ओटीपी सत्यापन का उपयोग करके और ईपीएफओ के e-KYC पोर्टल पर बायोमेट्रिक क्रेडेंशियल का उपयोग करके UAN-Aadhaar लिंक कर सकते हैं। 
 

Anu Malhotra

Advertising