मछली पकड़ने के लिए बच्चे ने लगाया हैरान करने वाला जुगाड़, आनंद महिन्द्रा ने गिना दिए कामयाबी के 3 मंत्र

Saturday, Apr 02, 2022 - 01:23 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर के जरिए अक्सर कुछ न कुछ दिलचस्प शेयर करते हैं। कभी किसी के छिपे हुए टैलेंट की तारीफ करते हैं तो कभी किसी की क्रिएटिवनेस की। आनंद महिन्द्रा ने एक बार फिर ऐसा ही कुछ शेयर किया है। इस बार उन्होंने एक बच्चे का मछली पकड़ते हुए वीडियो शेयर किया है। जिसने उन्हें सक्सेस का नया मंत्र (Success Mantra) सिखाया है।

मछली पकड़ने का कमाल का तरीका
वीडियो में एक बच्चा कुछ अलग तरह से मछली पकड़ने का जुगाड़ किए हुए है। आनंद महिन्द्रा ने वीडियो शेयर करते हुए बच्चे के दृढ़ निश्चय और धैर्य को सराहा है। इस वीडियो में एक बच्चा तालाब किनारे घिरनी (पतंग उड़ाने वाली चरखी जैसी) लगाकर मछली के कांटे में फंसने का इंतज़ार कर रहा है। इस वीडियो के बारे में आनंद महिंद्रा ने लिखा है, ‘‘ये वीडियो मेरे इनबॉक्स में बिना किसी संदेश के आया। एक ऐसी दुनिया जहां रोज़ाना उलझनें बढ़ रही हैं, वहां इस वीडियो को देखना सुकून भरा है। ये एक ‘छोटी सी कहानी’ साबित करती है कि प्रतिभा, प्रतिबद्धता और धैर्य से सफलता जरूर मिलती है।’

हाल ही में शेयर किया था सिर पर गठरी वाले 'साइक्लिस्ट' का वीडियो
इससे पहले हाल ही में आनंद महिन्द्रा ने सिर पर एक गठरी को थामे, हाथ छोड़कर साइकिल चलाने वाले एक व्यक्ति का वीडियो शेयर किया था और उसके साइकिल पर बैलेंस की तारीफ की थी। आनंद महिन्द्रा ने लिखा था, 'यह आदमी एक मानव सेगवे है, जिसके शरीर में जाइरोस्कोप लगा है! संतुलन का अविश्वसनीय सेंस। हालांकि, जो बात मुझे दुखी कर रही है, वह यह है कि हमारे देश में इस शख्स के जैसे कई लोग हैं जो प्रतिभाशाली जिमनास्ट या खिलाड़ी हो सकते हैं लेकिन या तो नजरों में नहीं आ पाते या फिर उन्हें प्रशिक्षण नहीं मिल पाता..'


 

jyoti choudhary

Advertising