PNB घोटालाः नीरव मोदी को बड़ा झटका, सिंगापुर ने नागरिकता देने से किया इनकार

Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिशों के बीच सिंगापुर ने उसे बड़ा झटका दिया है। नीरव मोदी ने सिंगापुर सरकार से नागरिकता की मांग की थी जिसे उसने खारिज कर दिया है।



पासपोर्ट हासिल करने की अपील की
सूत्रों के मुताबिक, पी.एन.बी. स्कैम में आरोपी और देश छोड़कर फरार हुए नीरव मोदी ने सिंगापुर की नागरिकता मांगते हुए वहां का पासपोर्ट हासिल करने की अपील की थी लेकिन सिंगापुर सरकार ने नीरव मोदी की अपील ठुकरा दी है और नागरिकता देने से इंकार कर दिया है। नीरव और चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही हैं।



जांच एजेंसियां जांच में जुटी 
बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर फर्जी लेटर ऑफ अं‍डरटेकिंग के जरिए पंजाब नैशनल बैंक को 13400 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है। इन दोनों के खिलाफ सीबीआई, ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं। भारतीय जांच एजेंसियां लगातार नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने की कोशिश कर रही है। मेहुल चोकसी के एंटीगुआ में रहने की खबर है और उसको वहां की नागरिकता भी मिल चुकी है।

Supreet Kaur

Advertising