PNB घोटालाः नीरव मोदी को बड़ा झटका, सिंगापुर ने नागरिकता देने से किया इनकार

punjabkesari.in Tuesday, Aug 14, 2018 - 10:13 AM (IST)

नई दिल्लीः पंजाब नैशनल बैंक (पी.एन.बी.) घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिशों के बीच सिंगापुर ने उसे बड़ा झटका दिया है। नीरव मोदी ने सिंगापुर सरकार से नागरिकता की मांग की थी जिसे उसने खारिज कर दिया है।

PunjabKesari

पासपोर्ट हासिल करने की अपील की
सूत्रों के मुताबिक, पी.एन.बी. स्कैम में आरोपी और देश छोड़कर फरार हुए नीरव मोदी ने सिंगापुर की नागरिकता मांगते हुए वहां का पासपोर्ट हासिल करने की अपील की थी लेकिन सिंगापुर सरकार ने नीरव मोदी की अपील ठुकरा दी है और नागरिकता देने से इंकार कर दिया है। नीरव और चोकसी के प्रत्यर्पण की कोशिश की जा रही हैं।

PunjabKesari

जांच एजेंसियां जांच में जुटी 
बता दें कि नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर फर्जी लेटर ऑफ अं‍डरटेकिंग के जरिए पंजाब नैशनल बैंक को 13400 करोड़ रुपए का चूना लगाने का आरोप है। इन दोनों के खिलाफ सीबीआई, ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियां लगातार जांच में जुटी हुई हैं। भारतीय जांच एजेंसियां लगातार नीरव मोदी और मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने की कोशिश कर रही है। मेहुल चोकसी के एंटीगुआ में रहने की खबर है और उसको वहां की नागरिकता भी मिल चुकी है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News