सैंसेक्स 28 हजारी, निफ्टी 8600 अंक के पार

Monday, Jul 25, 2016 - 04:41 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के संगठन जी20 के वैश्विक अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए सभी नीतिगत उपाय करने के बयान से उत्साहित निवेशकों की चौतरफा लिवाली की बदौलत आज एक साल बाद सैंसेक्स 28 हजार और निफ्टी 8,600 अंक के पार बंद हुआ। 

 

बी.एस.ई.का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सैंसेक्स 292.10 अंक अर्थात् 1.05 फीसदी की छलांग लगाकर पिछले साल 14 अगस्त के बाद पहली बार 28 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 28,095.34 अंक और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एन.एस.ई.) का निफ्टी 94.45 अंक यानी 1.11 फीसदी उछलकर 22 जुलाई 2015 के बाद पहली बार 8,600 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के ऊपर 8635.65 अंक पर रहा। जी20 देशों के वित्त मंत्रियों एवं केंद्रीय बैंक गवर्नरों की रविवार को समाप्त दो दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया कि ब्रिटेन के यूरोपियन संघ का साथ छोडऩे (ब्रेग्जिट) से उत्पन्न चुनौतियों, खासकर संरक्षणवाद बढऩे के संभावित खतरे के मद्देनजर जी20 वैश्विक आर्थिक विकास को गति देने के लिए सभी नीतिगत उपाय करेगा। इससे निवेश धारणा मजबूत होने से विदेशी बाजारों की तेजी के बल पर सैंसेक्स और निफ्टी ने भी उड़ान भरी।  

 

शुरूआती कारोबार में सैंसेक्स 49.28 अंक गिरकर 27,753.96 अंक पर खुला और थोड़ी देर बाद ही 27,736.51 अंक के दिवस के न्यूनतम स्तर पर आ गया। इसके बाद शुरू हुई चौतरफा लिवाली के बल पर आखिरी कारोबारी घंटे में यह 28,110.37 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। अंत में पिछले दिवस के 27,803.24 अंक के मुकाबले 292.10 अंक चढ़कर पिछले साल 10 अगस्त के बाद के उच्चतम स्तर 28,095.34 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की शुरूआत भी कमजोर रही और यह 21.25 अंक फिसलकर 8,519.95 अंक पर खुला। कुछ देर बाद यह 8,517.20 अंक के निचले स्तर पर आ गया। 

 

लिवाली होने से लगातार बढ़ता हुआ यह अंतिम कारोबारी घंटे में 8,641.15 अंक के उच्चतम स्तर को छूने में सफल रहा। अंत में गत दिवस के 8,541.20 अंक की तुलना में 94.45 अंक की बढ़त लेकर 8,635.65 अंक पर रहा। बी.एस.ई. का मिडकैप एक फीसदी की बढ़ौतरी के साथ 12,400.20 अंक और स्मॉलकैप 1.05 फीसदी मजबूत होकर 12,234.49 अंक पर रहा। बी.एस.ई. के सभी 20 समूहों में तेजी रही। बैंकिंग समूह ने सर्वाधिक 1.65 फीसदी मुनाफा कमाया। इसके अलावा पावर, टेक, दूरसंचार, पूंजीगत वस्तुएं, ऑटो, आईटी, रियल्टी, ऊर्जा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल एवं गैस और वित्त समूह के शेयर भी 1.61 फीसदी तक चढ़े। बी.एस.ई. में कुल 2,912 कम्पनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,724 में तेजी और 990 में गिरावट रही जबकि 198 के भाव अपरिवर्तित रहे। 

 

ब्रिटेन का एफ.टी.एस.ई. शुरूआती कारोबार में 0.16, हांगकांग का हैंगसैंग 0.13, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.10 और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.13 फीसदी चढ़ गया जबकि जापान का निक्की 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट पर रहा। टाटा स्टील, बजाज ऑटो, गेल और रेड्डीज लैब की 0.41 से 3.62 फीसदी की गिरावट को छोड़कर सैंसेक्स की शेष 26 कम्पनियों में तेजी रही। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी मारुति सुजुकी ने सर्वाधिक 3.11 फीसदी मुनाफा कमाया। साथ ही एस.बी.आई. 2.86, एशियन पेंट्स 2.25, आई.सी.आई.सी.आई. बैंक 2.12, ओ.एन.जी.सी. 1.91, सन फार्मा 1.87 और एच.डी.एफ.सी. के शेयर 1.80 फीसदी मजबूत रहे। इनके अलावा एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हीरो मोटोकॉर्प, एन.टी.पी.सी., हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाटा मोटर्स, कोल इंडिया, आईटीसी, पावर ग्रिड, अदानी पोट्स, एलएंडटी, इंफोसिस, भारती एयरटेल, विप्रो, सिप्ला, ल्युपिन, एच.डी.एफ.सी. बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टी.सी.एस. के शेयरों में भी 0.14 से 1.69 प्रतिशत की तेजी रही।

Advertising