GST के पारित होने की उम्मीद से सैंसेक्स मजबूत

Wednesday, Jul 27, 2016 - 06:15 PM (IST)

मुंबईः बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स आज 48 अंक की बढ़त के साथ फिर से 28,000 अंक के ऊपर निकल गया। केंद्र तथा राज्यों के जी.एस.टी. विधेयक से जुड़े प्रमुख मुद्दों को लेकर आम सहमति पर पहुंचने से बाजार में तेजी आई। हालांकि फेडरल रिजर्व की बैठक के नतीजे से पहले निवेशकों ने सतर्क रूख भी अपनाया। 

 

बैंक आफ जापान से प्रोत्साहन पैकेज मिलने की उम्मीद से एशिया तथा यूरोपीय बाजारों में तेजी से भी बाजार को मदद मिली। जुलाई महीने के वायदा सौदों के निपटान के चलते बाजार में लिवाली के जोर से शेयर बाजारों में तेजी आई। आवास ऋण देने वाली देश की सबसे बड़ी कम्पनी एच.डी.एफ.सी. लि. का शेयर 1.48 प्रतिशत बढ़कर 1,387.80 रुपए पर पहुंच गया। कम्पनी का एकीकृत शुद्ध लाभ जून तिमाही में 26.86 प्रतिशत बढ़कर 2,796.92 करोड़ रुपए होने से शेयर में तेजी आई। दूसरी तरफ डा. रेड्डीज लैबोरेटरीज 10.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,988.40 पर पहुंच गया। 

 

कम्पनी एकीकृत शुद्ध लाभ में 80 प्रतिशत की गिरावट के बाद शेयर नीचे आया। इसमें कल भी गिरावट दर्ज की गई थी। वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) के बारे में केंद्र तथा राज्य इस सिद्धांत पर सहमत हुए हैं कि कर की दर मौजूदा स्तर से कम होगी। इससे बहु-प्रतीक्षित जी.एस.टी. विधेयक के पारित होने की उम्मीद बढ़ी है। तीस शेयरों वाले सैंसेक्स में उतार-चढ़ाव रहा और अंत में यह 47.81 अंक या 0.17 प्रतिशत की बढ़त के साथ 28,024.33 अंक पर बंद हुआ। नैशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 25.15 अंक या 0.29 प्रतिशत के लाभ के साथ 8,615.80 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 8,665.80 अंक से 8,572.05 अंक के दायरे में रहा।  

Advertising