रुपया स्थिर, 67 रुपए प्रति डॉलर पर बंद

Friday, Jul 29, 2016 - 07:08 PM (IST)

मुंबईः डॉलर के कमजोर पडऩे के बावजूद विदेशी निवेश्कों के पूंजी बाजार से बिकवाली करने के दबाव में आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया मामूली बढ़त के साथ 67 रुपए प्रति डॉलर पर लगभग स्थिर रहा। पिछले कारोबारी दिवस यह 12 पैसे की बढ़त लेकर 67.03 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। शुरूआती कारोबार में रुपया पिछले दिवस के स्तर पर स्थिर खुला।

 

कारोबार के दौरान बिकवाली के सहारे यह 66.95 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर और लिवाली के दबाव में 67.09 रुपए प्रति डॉलर के न्यूनतम स्तर पर रहा। अंत में गत दिवस के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 67 रुपए प्रति डॉलर पर लगभग सपाट रहा। बाजार विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के कमजोर पडऩे के बावजूद घरेलू पूंजी बाजार से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) की बिकवाली से रुपए में टिकाव देखा गया। एफ.पी.आई. ने आज बाजार से 454.14 करोड़ रुपए निकाले। 

Advertising