राजन के बने रहने से भारत को फायदा होता- सुब्बाराव

Monday, Jul 25, 2016 - 09:41 PM (IST)

नई दिल्ली: रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के केन्द्रीय बैंक के गवर्नर का पद छोडऩे और अपने कार्यकाल के विस्तार से इन्कार करने के फैसले पर केन्द्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर डी. सुब्बाराव ने आश्चर्य जताया है। सुब्बाराव ने आज कहा कि राजन के रिजर्व बैंक गवर्नर के पद पर बने रहने का देश को वृहदआर्थिक प्रबंधन के क्षेत्र में काफी फायदा मिलता। सुब्बाराव ने सीएनबीसी टीवी-18 के साथ बातचीत में कहा ‘मैं यह कह सकता हूं कि गवर्नर राजन के इस फैसले से वह इस पद पर आगे बने नहीं रहना चाहते हैं मैं आश्चर्यचकित रह गया। मेरा मानना है कि उन्होंने इस पद पर रहते अच्छा काम किया और यदि वह गवर्नर के पद पर बने रहते तो देश को वृहदआर्थिक प्रबंधन में उनके अनुभव का काफी लाभ मिलता।’

 

रिजर्व बैंक के गवर्नर पद के लिये आप किसे ठीक समझते हैं? इस सवाल के जवाब में सुब्बाराव ने कहा ‘कोई भी व्यक्ति चाहे वह आर्थिक पृष्ठभूमि वाला नहीं हो लेकिन उसमें पर्याप्त नेतृत्व क्षमता और प्रतिभा हो वह भी रिजर्व बैंक का नेतृत्व कर सकता है। इसलिये एेसा मानना कि रिजर्व बैंक का गवर्नर कोई अर्थशास्त्री ही होना चाहिये, हमें इस बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहिये।’

Advertising