बढ़ सकती है टैक्स रिटर्न की आखिरी तारीख, जल्द होगा नई डेट का ऐलान

Friday, Jul 29, 2016 - 07:04 PM (IST)

नई दिल्लीः यदि आप अब तक इनकम टैक्स रिटर्न नहीं भर पाए हैं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। सरकार टैक्स रिटर्न भरने की आखिरी तारीख बढ़ाने पर विचार कर रही है। सूत्र के अनुसार सरकार इस पर विचार कर रही है और जल्द ही बढ़ी हुई तारीख का ऐलान किया जा सकता है। फिलहाल इंडिविजुअल्स के लिए टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई है।

 

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की ओर से जल्दी ही नई तारीख का ऐलान किया जाएगा। आमतौर पर सरकार हर साल ही टैक्स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख बढ़ा देती है। फिलहाल लागू नियम के मुताबिक, जिस वित्त वर्ष का टैक्स आप 31 जुलाई तक फाइल करने वाले थे और किसी वजह से न कर पाए हों तो उसे आप 2 साल तक फाइल कर सकते हैं। 

 

गौरतलब है कि यह नियम इस फरवरी 2016 को पेश किए गए बजट में बदल दिया गया है और इसकी सीमा 2 साल से घटाकर एक साल कर दी गई है। यह नया नियम अप्रैल 2017 से लागू होगा। 

Advertising