इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस का मुनाफा बढ़ा

Monday, Jul 25, 2016 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्लीः वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस का मुनाफा 23.2 फीसदी बढ़कर 630 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस का मुनाफा 511.3 करोड़ रुपए रहा था।

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस की आय 29.7 फीसदी बढ़कर 2372 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस की आय 1829 करोड़ रुपए रही थी। साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस की ब्याज आय 28.2 फीसदी बढ़कर 1053 करोड़ रुपए रही है।

तिमाही दर तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस का ग्रॉस एन.पी.ए. बिना बदलाव के 0.84 फीसदी रहा है। तिमाही आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में इंडियाबुल्स हाऊसिंग फाइनैंस का नेट एन.पी.ए. 0.35 फीसदी से मामूली बढ़कर 0.36 फीसदी रहा है। 

एवरेडी का मुनाफा बढ़ा
वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एवरेडी का मुनाफा 10.3 फीसदी बढ़कर 22.4 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एवरेडी का मुनाफा 20.3 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में एवरेडी की आय 1.2 फीसदी बढ़कर 371.7 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में एवरेडी की आय 367.2 करोड़ रुपए रही थी।

कल्याणी स्टील का मुनाफा बढ़ा

वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में कल्याणी स्टील का मुनाफा 62 फीसदी बढ़कर 47 करोड़ रुपए हो गया है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में कल्याणी स्टील का मुनाफा 29 करोड़ रुपए रहा था। वित्त वर्ष 2017 की पहली तिमाही में कल्याणी स्टील की आय 14.3 फीसदी बढ़कर 345 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है। वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में कल्याणी स्टील की आय 302 करोड़ रुपए रही थी।

साल दर साल आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कल्याणी स्टील का एबिटडा 57.6 करोड़ रुपए से बढ़कर 81.7 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कल्याणी स्टील का एबिटडा मार्जिन 19.1 फीसदी से बढ़कर 25.2 फीसदी रहा है। सालाना आधार पर अप्रैल-जून तिमाही में कल्याणी स्टील का टैक्स खर्च 16.2 करोड़ रुपए से बढ़कर 24.5 करोड़ रुपए रहा है।

बजाज कॉर्प का मुनाफा 10 फीसदी बढ़ा

उपभोक्ता उत्पाद बनाने वाली प्रमुख निजी कम्पनी बजाज कॉर्प लिमिटेड का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 10.16 फीसदी बढ़कर 2126.76 करोड़ रुपए पर पहुंच गया जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2075.09 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। कम्पनी ने आज निदेशक मंडल की बैठक के बाद बताया कि वित्त वर्ष 2016-17 की अप्रैल-जून तिमाही में एकल आधार पर उसके राजस्व में ढाई प्रतिशत की बढ़ौतरी हुई और यह वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही में 2075.09 करोड़ रुपए के मुकाबले बढ़कर 21267.64 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। 

केनरा बैंक को 229 करोड़ रुपए का लाभ  
केनरा बैंक का वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध लाभ 52.1 प्रतिशत घटकर 228.9 करोड़ रुपए रहा। इसके पीछे अहम वजह फंसे कर्ज के लिए आकस्मिक प्रावधान को बढ़ाया जाना है। बैंगलूर मुख्यालय वाले इस सरकारी बैंक ने बंबई शेयर बाजार को जानकारी दी कि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में उसका शुद्ध लाभ 478.84 करोड़ रुपए रहा था। बैंक ने इस अवधि में आकस्मिक प्रावधान 1,492.92 करोड़ रुपए किया जो पिछले वित्त वर्ष में इसी अवधि में 1,359.73 करोड़ रुपए था। आलोच्य अवधि में बैंक की कुल आय घटकर 11,786.3 करोड़ रुपए रही जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 12,252.64 करोड़ रुपए थी। बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एन.पी.ए.) उसके सकल ऋण का 9.71 प्रतिशत रही जो वित्त वर्ष 2015-16 की इसी अवािध में 3.98 प्रतिशत थीं। इस अवधि में बैंक का शुद्ध एन.पी.ए. उसके शुद्ध ऋण का 6.69 प्रतिशत रहा जो पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 2.74 प्रतिशत था। 

Advertising