वैट जमा नहीं करने वाले 954 कारोबारियों के खाते सीज

Sunday, Dec 17, 2017 - 10:48 AM (IST)

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले साल की चौथी और इस साल की प्रथम तिमाही में वैट राशि जमा नहीं करने वाले 954 कारोबारियों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं। वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कर नहीं जमा करने वाले प्रदेश के 21,154 कारोबारियों को नोटिस जारी किया गया जिसके बाद 6128 व्यापारियों ने 152 करोड़ 60 लाख रुपए जमा कर दिए, जबकि नोटिस के बाद भी कर जमा नहीं करने वाले 954 कारोबारियों के बैंक खाते सीज कर दिए गए हैं।

उन्होंने वैट जमा कराने के नोटिस का सभी व्यवसायियों को पालन करने कहा है। नोटिस में दी गई अवधि में कर राशि जमा नहीं करने पर संबंधितों के खिलाफ उनके बैंक खाते जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी।

Advertising