10 शीर्ष कंपनियों में से 9 का ने बाजार पूंजीकरण बढ़ा

Sunday, Jan 14, 2018 - 12:20 PM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स की शीर्ष दस में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 66,619.4 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज रहीं। भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर अन्य नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में इजाफा हुआ। सप्ताह के दौरान एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और इन्फोसिस सहित नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई।

इस रुख के उलट सप्ताह के दौरान एसबीआई को 3,798.11 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ और उसका बाजार पूंजीकरण 2,60,515.38 करोड़ रुपए रह गया। बीते सप्ताह बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 438.54 अंक या 1.28 प्रतिशत के लाभ में रहा। नेशनल स्टाक एक्सचेंज के निफ्टी में 122.40 अंक या 1.15 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई। शीर्ष दस कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर, मारुति, एचडीएफसी, एसबीआई, ओएनजीसी और इन्फोसिस का स्थान रहा

Advertising