10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप घटा, रिलायंस का घाटा सबसे ज्यादा

Sunday, Nov 01, 2020 - 01:47 PM (IST)

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में नौ के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 1,63,510.28 करोड़ रुपये की गिरावट आई। सबसे अधिक नुकसान में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,071.43 अंक या 2.63 प्रतिशत नीचे आया।

समीक्षाधीन सप्ताह में कोटक महिंद्रा बैंक को छोड़कर शीर्ष 10 की सूची की अन्य कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में गिरावट आई। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 32,570.94 करोड़ रुपये बढ़कर 3,06,331.09 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सप्ताह के दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत सबसे अधिक 39,355.06 करोड़ रुपये घटकर 13,89,159.20 करोड़ रुपये रह गई। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 28,574.61 करोड़ रुपये घटकर 6,51,518.11 करोड़ रुपये पर आ गया। इसी तरह इन्फोसिस का बाजार पूंजीकरण 26,152.79 करोड़ रुपये घटकर 4,51,753.23 करोड़ रुपये रह गया।

एचडीएफसी का बाजार मूल्यांकन 24,844.93 करोड़ रुपये घटकर 3,45,287.89 करोड़ रुपये और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 16,858.07 करोड़ रुपये घटकर 4,86,898.54 करोड़ रुपये पर आ गया। समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक के बाजार पूंजीकरण में 16,754.64 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 2,70,736.06 करोड़ रुपये रह गया। टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) की बाजार हैसियत 8,105.15 करोड़ रुपये घटकर 9,99,954.24 करोड़ रुपये पर आ गई।

एचसीएल टेक्नोलॉजीज का बाजार मूल्यांकन 2,455.87 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 2,28,816.24 करोड़ रुपये तथा भारती एयरटेल का मूल्यांकन 409.16 करोड़ रुपये घटकर 2,36,552.97 करोड़ रुपये रह गया। शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर कायम रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इन्फोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एयरटेल और एचसीएल टेक्नोलॉजीज का स्थान रहा।

rajesh kumar

Advertising