कर्मचारी राज्य बीमा योजना में नवंबर में 9.33 लाख नए सदस्य जुड़े

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 02:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकारी आंकड़ों के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा ​निगम योजना (ईएसआईसी) में नवंबर 2020 में 9.33 लाख नए सदस्य जुड़े। ये आंकड़े संगठित क्षेत्र के व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में रोजगार की दशा-दिशा के संकेत माने जाते हैं। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की सोमवार को जारी रिपोर्ट में समाहित इन आंकड़ों के मुताबिक ईएसआईसी द्वारा प​रिचालित इस सामाजिक सुरक्षा योजना में नबंबर में 9.33 लाख नये सदस्य शामिल हुए। इससे पिछले महीने नए सदस्यों की संख्या 11.99 लाख थी।

आलोच्य माह में जून में जुड़े नए सदस्यों की संख्या सकल तौर पर 8.87 लाख, मई में 4.89 लाख और अप्रैल में 2.63 लाख थी। यह दर्शाता है कि लॉकडाउन में ढील के बाद संगठित क्षेत्र में रोजगार के अवसर बढ़े हैं। जुलाई में सकल नए सदस्यों का पंजीयन घट कर 7.63 लाख पर चला आया था, पर अगस्त में यह 9.5 लाख और सितंबर में 11.58 लाख पहुंच गया। सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए 25 मार्च को लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। बाद में लॉकडाउन में चरणबद्ध तरीके से ढील दी गई। 

मार्च 2020 में ईएसआईसी की योजना में सकल नए पंजीकरण 8.21 लाख और फरवरी 2020 में 11.83 लाख थे। एनएसओ के आंकड़े के अनुसार, 2019-20 में नए अंशधारकों की सकल संख्या 1.51 करोड़ थी। इससे एक साल पहले इस योजना में सकल नये पंजीकरण 1.49 करोड़ थे। रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर 2017 से नवबंर 2020 के बीच पंजीकृत सकल नए सदस्यों की संख्या 4.5 करोड़ रही। एनएसओ अप्रैल 2018 से ये मासिक आंकड़े दे रहा है। इसकी शुरुआत सितंबर 2017 के आंकड़ों के साथ हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News