देश में जल्द खुलेंगे 9 हजार नए पेट्रोल पंप, तेल कंपनियों ने आवेदकों को भेजे पत्र

Tuesday, Aug 06, 2019 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्लीः देश मे अब जल्द ही नए पेट्रोल पंप खुलने वाले हैं। सरकारी तेल कंपनियों ने ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर पेट्रोल पंप लगाने के लिए करीब 9 हजार स्थानों पर लेटर ऑफ इंटेट भेज दिए हैं। इन कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल), हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) शामिल है।

नवंबर में मंगाए थे आवेदन
सरकारी तेल कंपनियां अपनी रिटेल झमता को दोगुना बढ़ाना चाहती हैं। इसके लिए तीनों कंपनियों ने पिछले साल नवंबर में 78,500 पेट्रोल पंपों की डीलरशिप के लिए आवेदन मंगाए थे। इसमें से 95 फीसदी स्थानों पर पेट्रोल पंप लगाने के इच्छुक लोगों ने आवेदन किया है। 39 फीसदी स्थानों के लिए एक-एक आवेदन आए हैं जबकि 56 फीसदी स्थानों के लिए दो या इससे अधिक आवेदन आए हैं।

लोकसभा चुनावों के कारण रुक गई थी प्रक्रिया
सरकारी तेल कंपनियां जल्द से जल्द इन पेट्रोल पंपों की डीलरशिप का आवंटन करना चाहती थी। लेकिन मार्च में लोकसभा चुनावों की घोषणा होने के कारण कंपनियों को प्रक्रिया रोकनी पड़ गई थी। चुनाव खत्म होने के बाद तेल कंपनियों ने फिर से डीलरशिप आवंटन के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Supreet Kaur

Advertising