चालू वित्त वर्ष में बैंकों में 83,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगी सरकारः वित्त मंत्री

Thursday, Dec 20, 2018 - 04:36 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में 83,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालेगी। इस बात की पुष्टि वित्त मंत्री जेटली ने आज की। जेटली ने कहा कि सरकारी बैंकों में पूंजी डालने से उनकी ऋण देने की क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।

सरकार ने आज संसद में सप्लीमेंट्री डिमांड पेश की है जिसमें वित्त वर्ष 2019 के लिए 85,948 करोड़ अतिरिक्त रकम की मांग की गई थी जिसमें राज्यों की सब्सिडी के लिए 5500 करोड़ रुपए की मांग की गई है वहीं, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना के लिए 6084 करोड़ रुपये के अतिरिक्त रकम की मांग की गई है।

सरकार ने शुगर सेक्टर के लिए भी संसद में अतिरिक्त रकम की मांग की है। सरकार चीनी का बफर स्टॉक बनाना चाहती है। इसके लिए 450 करोड़ रुपये की मांग रखी गई है। इसके अलावा चीनी मिलों के लिए 400 करोड़ की मांग की है। कई सरकारी कंपनियों में जान डालने या संकट से निकालने के लिए सरकार बड़े पंजी निवेश की तैयारी में है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरकार आईएफसीआई में करीब 200 करोड़ रुपये डालेगी। वहीं आरईसी बॉन्ड के ब्याज भुगतान के लिए 323 करोड़ रुपए दिए जाएंगे, जबकि पीएफसी बॉन्ड के ब्याज भुगतान के लिए सरकार करीब 26.5 करोड़ रुपये देगी। इधर एयर इंडिया के रिवाइवल के लिए भी 2345 करोड़ रुपये मिल सकते हैं।

 

Isha

Advertising