''प्रदेश में हुआ गन्ने का 83% भुगतान''

Saturday, Apr 29, 2017 - 12:39 PM (IST)

मेरठः उत्तर प्रदेश के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) चीनी मिल व औद्योगिक विकास सुरेश राणा ने कहा कि प्रदेश सरकार की पहल से ही अब किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान 14 दिन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 116 गन्ना मिलें संचालित हैं जिसमें से 56 मिलों द्वारा 14 दिन का तथा 25 मिलों द्वारा गन्ना मूल्य का पूर्ण भुगतान कर दिया गया है जो अब तक 83 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि चीनी मिल प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह 14 दिन के अन्दर गन्ना मूल्य का भुगतान न करने पर उनको किसानों 15 प्रतिशत ब्याज अवश्य देना होगा।  

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानों के हित में अनेक फैसले लिए है और प्रदेश के 31 हजार किसानों की कर्ज माफी इसकी का एक उदाहरण है। गन्ना अधिकारियों की बैठक में मण्डल की मिलो द्वारा 62 प्रतिशत भुगतान पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सुरेश राणा ने कहा कि चीनी मिले तीव्रता के साथ किसानों के गन्ना मूल्य का भुगतान कराएं यदि मिल प्रबंधन द्वारा भुगतान में देरी की जाएगी तो मिल के विरूद्घ सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद मेरठ की मोहिउद्दीनपुर चीनी मिल की क्षमता को दुगना कर उसको नए सत्र से शुरू किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वह अब गन्ना दिवस का आयोजन करें तथा गन्ना भुगतान से संबंधित समस्याआें का समाधान करें। उन्होंने बताया कि गन्ने से संबंधित समस्याआें के समाधान के लिए अब एक टोल फ्री नंबर भी शुरू किया जाएगा जिसका केन्द्र लखनऊ में होगा और वहीं से किसानों की समस्याआें का समधान त्वरित गति से सुनिश्चित किया जाएगा।
 

Advertising