आवास वित्त समेत 8 NBFC कंपनियों ने RBI को पंजीकरण प्रमाण पत्र सौपे

Friday, Jan 14, 2022 - 11:28 AM (IST)

मुंबईः आठ गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) समेत एक आवास वित्त कंपनी ने अपना पंजीकरण प्रमाणपत्र भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सौंप दिया है। केंद्रीय बैंक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा कि मुंबई की इंडी होमफिन प्राइवेट लिमिटेड ने राष्ट्रीय आवास बैंक और आरबीआई द्वारा दिए गए पंजीकरण प्रमाणपत्र (सीओआर) को वापस कर दिया है।

पंजीकरण प्रमाणपत्र सौपने वाली एनबीएफसी कंपनियों में मॉर्गन स्टेनली इंडिया सिक्योरिटीज प्राइवेट लिमिटेड, संकल्प ग्रेनाइट्स प्राइवेट लिमिटेड, यार्डली इन्वेस्टमेंट एंड ट्रेडिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड, शिरडी क्रेडिट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलम सॉफ्टवेयर्स प्राइवेट लिमिटेड, धोलाधर इंवेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड, गुडविल फाइनेंशियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड और वेस्ट बंगाल इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट कॉर्प लिमिटेड शामिल है। इस कदम के बाद ये एनबीएफसी कंपनियां गैर-बैंकिंग वित्तीय संस्थानों का कारोबार नहीं कर सकती हैं।

jyoti choudhary

Advertising