पिछले साल की अंतिम तिमाही में हैदराबाद में बढ़ा 8% दफ्तर का किराया

Wednesday, Feb 20, 2019 - 01:38 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश के शहरों में 2018 की अंतिम तिमाही के दौरान ऑफिस किराये में हैदराबाद में सर्वाधिक आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई। संपत्ति के बारे में परामर्श देने वाली कंपनी कोलियर्स ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कोलियर्स ने कहा कि इस दौरान हैदराबाद के बाद बेंगलुरू में ऑफिस का किराया पांच प्रतिशत बढ़ा।

कोलियर्स इंटरनेशनल इंडिया के वरिष्ठ कार्यकारी निदेशक रितेश सचदेव ने कहा कि नयी आपूर्ति में कमी तथा किराये पर मांग में वृद्धि होने के कारण चौथी तिमाही में प्रमुख शहरों में दफ्तर किराये में सालाना आधार पर 2.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। उसने कहा कि प्रमुख सात शहरों में 2018 में कुल 500 लाख वर्ग फुट किराये पर दिये गये। यह पिछले आठ साल का सर्वाधिक स्तर है। इसका कारण बेंगलुरू और दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मांग तेज रहना है।’’

Isha

Advertising