7वां वेतन आयोग, सरकारी कर्मचारियों को आज मिल सकती है खुशखबरी

Wednesday, May 24, 2017 - 11:40 AM (IST)

नई दिल्ली: केंद्रीय कर्मचारियों को सरकार एक जल्द ही एक अच्छी खबर सुना सकती है। सरकारी विभाग के सचिवों की एक उच्च स्तरीय समिति आज कर्मचारियों के भत्ते को लेकर बैठक कर सकती है। बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों के भत्ते को लेकर अशोक लवासा की अध्यक्षता में बनी समिति सातवें वेतन आयोग पर अपनी समीक्षा रिपोर्ट वित्त मंत्री अरुण जेतली को पहले ही दे चुकी है।

हालांकि सचिवों की इस बैठक की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह बैठक बुधवार को हो सकती है। कैबिनेट सचिव पीके सिन्हा के साथ गृह मंत्रालय, कार्मिक और प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और रेलवे के अधिकारी इस बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।

यहां पढ़िए मुख्य बातें 
1. बैठक में संशोधित भत्ते पर एरियर और बेसिक वेतन में बढ़ौतरी जैसे मुख्य मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।
2. सातवें वेतन की सिफारिशों की समीक्षा का काम केंद्र सरकार ने वित्त सचिव असोक लवासा को दिया है।
3. अगर इस बैठक में सचिवों की समिति की सहमति बनती है तो रिपोर्ट अंतिम स्वीकृति के लिए केंद्रीय कैबिनेट को भेजी जाएगी।
4. सातवें वेतन आयोग ने केंद्रीय कर्मचारियों के कुल 196 भत्तों में से 52 भत्ते खत्म करने की सलाह के साथ ही 36 छोटे भत्तों को बढ़ाने की बात कही थी।
5. अगर ये सिफारिशें लागू हुईं तो इससे 50 लाख केंद्रीय कर्मियों को लाभ मिलेगा।

Advertising