जनधन स्कीम में 75,000 करोड़ रुपए हुए जमा

Wednesday, Mar 07, 2018 - 03:57 AM (IST)

नई दिल्ली: जनधन स्कीम में पैसे जमा करने का ट्रैंड एक बार फिर से रिवर्स हो गया है। फरवरी तक जनधन स्कीम में करीब 75,000 करोड़ रुपए डिपॉजिट हो गए हैं जो नोटबंदी के समय हुई सख्ती के बाद सबसे ज्यादा अमाऊंट है। इससे पहले नवम्बर 2016 में नोटबंदी लागू होने के बाद लोगों ने ब्लैकमनी खपाने के लिए जनधन खातों का प्रयोग किया था जिसकी वजह से जनवरी 2017 में जमा रकम 87,000 करोड़ रुपए तक पहुंच गई थी। सरकार की सख्ती के बाद यह गिरकर 50,000 करोड़ रुपए के करीब पहुंच गई थी। 

जनधन स्कीम में फरवरी 2018 तक 31 करोड़ खाताधारकों ने पैसे डिपॉजिट करवाए हैं। इसके तहत 75,000 करोड़ रुपए से ज्यादा डिपॉजिट हुआ है जिसमें से 18 करोड़ ग्राहक शहरी इलाकों के हैं। वहीं करीब 13 करोड़ ग्राहक ग्रामीण इलाकों के हैं। इसमें से 50 प्रतिशत से ज्यादा यानी 16 करोड़ से ज्यादा महिला खाताधारक हैं।वित्त मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार जनधन खातों में सबसे ज्यादा यू.पी., पश्चिम बंगाल और बिहार के लोगों ने पैसा डिपॉजिट किया है। रिपोर्ट के अनुसार यू.पी. में लोगों ने 12,443 करोड़, पश्चिम बंगाल में 11,760 करोड़ और बिहार में 6983 करोड़ रुपए डिपॉजिट किए हैं। यानी जनधन खातों में डिपॉजिट कुल रकम का करीब 40 प्रतिशत डिपॉजिट इन 3 राज्यों के लोगों ने किया है।

Advertising