कोरोना का कहर: नौ महीनों में बंद हुए 71 लाख PF खाते, जानिए कितनी हुई निकासी

Wednesday, Mar 17, 2021 - 01:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः कोरोना काल में बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा था। ऐसे में भविष्य के लिए बचाया गया धन भी सुरक्षित नहीं रह पाया। पिछले साल के अप्रैल से दिसंबर तक के आंकड़े दिखा रहे हैं कि इस दौरान बंद किए जाने वाले पीएफ अकाउंट्स में 6.5 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह संख्या 71 लाख तक पहुंच गई। यह ऐसा कठिन समय था जब हर क्षेत्र में लोगों की नौकरियों पर बन पड़ी और उन्हें बेरोजगार होना पड़ा।

अप्रैल 2020 से दिसंबर 2020 में बंद किए गए कुल खातों की संख्या 71,01,929 है। अप्रैल 2020 में 2,30,593 खाते बंद हुए थे, मई में 4,62,635, जून में 6,22,856 खाते, जुलाई में 8,45,755 खाते, अगस्त में 7,77,410 खाते, सितंबर में 11,18,517 खाते, अक्तूबर में 11,18,751 खाते, नवंबर में 9,54,158 खाते और दिसंबर में 9,71,254 पीएफ खाते बंद हुए थे। 

यह भी पढ़ें- Alert! सुरक्षित नहीं आपके फोन में आने वाला OTP, डेटा चोरी करने के लिए हैकर्स कर रहे SMS का इस्तेमाल

वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान पहले नौ मीहनों में 66 लाख अकाउंट बंद हो गए। बता दें कि देशभर में लगभग 5 करोड़ ऐक्टिव ईपीएफ अकाउंट हैं और कोई अकाउंट तभी बंद होता है जब कोई रिटायर हो, नौकरी चली जाए या फिर नौकरी बदली जाए।

निकासी में हुई वृद्धि
कोरोना के समय में आर्थिक संकट से जूझ रहे लोगों को मजबूरी में भविष्य के लिए बचाई हुई राशि को भी निकालना पड़ा। इन नौ महीनों में राशि निकासी में भी 33 फीसदी की वृद्धि हो गई और लगभग 73498 करोड़ रुपए की निकासी की गई। वहीं पिछले वित्त वर्ष के इस दौर में 55125 करोड़ की निकासी हुई थी। कांग्रेस सांसद अब्दुल खालिक के सवाल के जवाब में केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार ने ये बातें लोकसभा को बताईं।

यह भी पढ़ें- इस राज्य में रहते हैं देश के सबसे ज्यादा करोड़पति परिवार, दूसरे नंबर पर है उत्तर प्रदेश

साल 2020 में पीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी भी बढ़ गई है। एक साल पहले जहां 54 लाख आंशिक निकासी हुई थी वहीं यह संख्या बढ़कर 1.3 करोड़ हो गई। सरकार ने इस दौरान पीएफ योगदान को कम करने की स्पेशल विंडो भी खोल दी। आंकड़ों पर नजर डालें तो सितंबर और अक्टूबर में सबसे ज्यादा पीएफ अकाउंट बंद किए गए। दिसंबर में थोड़ा सुधार दर्ज किया गया। पीएफ की निकासी भी सबसे ज्यादा सितंबर और अक्टूबर के महीने में ही हुई।

यह भी पढ़ें- वित्त मंत्री सीतारमण का बयान, कहा- सभी बैंकों का नहीं होगा निजीकरण  

MNREGS में काम मांगने वालों की संख्या बढ़ी
कोरोना काल में शहरों से बड़ी संख्या में लोग अपने गांव लौट गए। आंकड़ों के मुताबिक फरवरी के महीने में नरेगा के तहत रोजगार मांगने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ गई। फरवरी के महीने में 3.8 करोड़ लोगों ने MNREGS के तहत रोजगार मांगा। यह लॉकडाउन के तीन महीनों के बाद सबसे ज्यादा रोजगार की मांग है। जून में 6.34 करोड़, मई में 5.42 करोड़ और जुलाई में 4.28 करोड़ लोगों ने रोजगार मांगा था। जानकारों का कहना है कि यह स्थिति अभी एक साल तक बनी रह सकती है।

jyoti choudhary

Advertising