एलएंडटी हाइड्रोकार्बन को अल्जीरिया की सोनाट्रैक से 7,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर

Tuesday, Feb 12, 2019 - 01:58 PM (IST)

नई दिल्लीः एलएंडटी समूह की एलएंडटी हाइड्रोकार्बन इंजीनियरिंग लिमिटेड को अल्जीरिया की सोनाट्रैक से ऑर्डर मिला है। इसके तहत कंपनी को अल्जीरिया में तीन केंद्रीय प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करनी है। हालांकि कंपनी ने इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी को सोनाट्रैक से 7,000 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि इंजीनियरिंग, खरीद, निर्माण और परियोजना चालू करने (ईपीसीसी) के आधार पर यह ऑर्डर मिला है। कंपनी को तीन केंद्रीय प्रसंस्करण इकाइयां स्थापित करनी है। यह तीनों इकाइयां अल्जीरिया के अदरार प्रांत में एक-दूसरे के नजदीक स्थापित की जानी हैं। 

jyoti choudhary

Advertising