7 पैसे टूटकर 70.87 पर खुला रुपया

Thursday, Feb 14, 2019 - 09:13 AM (IST)

मुम्बईः डॉलर के मुकाबले रुपया आज 7 पैसे की कमजोरी के साथ 70.87 के स्तर पर खुला है। घरेलू शेयर बाजार में रही गिरावट से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा लगातार छह दिन की बढ़त खोती हुई 10 पैसे की गिरावट के साथ बुधवार को 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी। गत दिवस रुपया 48 पैसे की तेजी के साथ एक माह के उच्चतम स्तर 70.70 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। बीते छह दिनों में रुपया 110 पैसे मजबूत हुआ।

दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के कमजोर पडऩे से रुपया 22 पैसे की तेजी में 70.48 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। विदेशी पोर्टफोलिया निवेशकों (एफपीआई) के पूंजी बाजार में 9.42 करोड़ डॉलर के निवेश से यह 70.40 रुपये प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार की गिरावट लेकिन रुपये पर हावी रही और यह 70.86 रुपये प्रति डॉलर के निचले स्तर तक लुढ़क गया। सत्र के अंत में यह गत दिवस की तुलना में 10 पैसे की गिरावट में 70.80 रुपये प्रति डॉलर पर रहा। 

Isha

Advertising