66 फीसदी बैंकों में साइबर सुरक्षा के इंतजाम नहीं

Saturday, May 20, 2017 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्ली: देश के 66 फीसदी बैंक साइबर हमले के आसान लक्ष्य हैं। इन बैंकों के सॉफ्टवेयर तक अपडेट नहीं हैं। सरकार ने रेनसमवेयर हमले के मद्देनजर बैंकों के साइबर सुरक्षा तंत्र की समीक्षा का निर्णय लिया है। वित्त मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक 66 प्रतिशत बैंक पुराने सॉफ्टवेयर विंडोज एक्सपी का प्रयोग कर रहे हैं। सरकार ने बैंकों को चेतावनी भी जारी की थी। देश में 2 लाख से अधिक ए.टी.एम्स हैं, जिनमें से 1.30 लाख से ज्यादा पर साइबर हमले का खतरा है। सूत्रों के मुताबिक वित्त मंत्रालय बैंकों के साइबर सुरक्षा तंत्र को मजबूत करने में प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सी.ई.आर.टी.-इन की सहायता लेगा।

पूर्व एस.बी.आई. मुख्य प्रबंधक सुनील पंत के मुताबिक देश में करीब 65 प्रतिशत ए.टी.एम्स विंडोज एक्सपी पर चल रही हैं, वहीं साइबर विशेषज्ञ पवन दुग्गल कहते हैं कि अमरीका, यूरोप की तर्ज पर सारा तंत्र डिजीटल होता तो यहां बैंकों की कमजोर साइबर सुरक्षा के कारण ज्यादा नुक्सान होता।
देश में संस्थान कुल बजट का 1 प्रतिशत भी खर्च नहीं करते।

Advertising