​​​​​​​किसानों के लिए 65000 करोड़ उर्वरक सब्सिडी का ऐलान, 14 करोड़ अन्नदाताओं को मिलेगा लाभ

Thursday, Nov 12, 2020 - 06:25 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को घोषित प्रोत्साहन पैकेज के तहत किसानों को 65,000 करोड़ रुपये की उर्वरक सब्सिडी देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि किसानों को आगामी फसल सत्र के दौरान उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने 65,000 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं।

गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण रोजगार योजना के लिए 10,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है, जिससे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी। सीतारमण ने आगे कहा कि कर्ज सहायता के जरिए निर्यात को बढ़ावा देने के लिए एक्जिम बैंक को 3,000 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।

14 करोड़ किसानों को मिलेगा लाभ
वित्त मंत्री ने कहा कि साल 2016-17 में खाद की खपत 499 मिट्रीक टन थी। चालू वित्त वर्ष में 2020-21 में इसे बढ़कर 673 मिट्रिक टन हो जाने की उम्मीद है। खाद की ज्यादा सप्लाई और सब्सिडी पर मिलने के कारण 140 मिलियन यानी 14 करोड़ किसानों को लाभ मिलेगा।
 

rajesh kumar

Advertising