हड़ताल से मप्र की 65% बैंक शाखाओं में कामकाज प्रभावित: संगठन

Tuesday, Oct 22, 2019 - 01:27 PM (IST)

इंदौरः सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के विलय को लेकर सरकार की नई योजना के खिलाफ बैंक कर्मचारियों की देश भर में बुलाई हड़ताल के चलते मंगलवार को मध्यप्रदेश में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हुईं। मध्यप्रदेश बैंक एम्प्लॉयीज एसोसिएशन (एमपीबीईए) के सचिव एमके शुक्ला ने बताया, "हड़ताल के दौरान सूबे में सरकारी और निजी क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों की कुल 7,416 शाखाओं में से लगभग 4,800 शाखाओं में अलग-अलग सेवाएं प्रभावित रहीं।" 

उन्होंने बताया कि राज्य में बैंक हड़ताल में करीब 20,000 कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इससे बैंक शाखाओं में धन जमा करने और निकालने के साथ चेक निपटान, सावधि जमा (एफडी) योजनाओं का नवीनीकरण, सरकारी खजाने से जुड़े काम और अन्य नियमित कार्य प्रभावित हुए। इस बीच, हड़ताली कर्मचारियों ने सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के प्रस्तावित विलय के खिलाफ यहां रैली निकालकर आक्रोश जताया। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार की बैंकिंग नीतियां "जनविरोधी" हैं। 

jyoti choudhary

Advertising