BHEL की तेलंगाना इकाई में 600 मेगावाट थर्मल पावर इकाई शुरू

Thursday, Dec 29, 2016 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्लीः बिजली के भारी उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भारत हैवी इलैक्ट्रकल्स लिमिटेड (भेल) ने तेलंगाना में 600 मेगावाट की कोयला आधारित एक और ताप ऊर्जा संयंत्र में उत्पादन शुरू किया है।

कंपनी ने आज बताया कि तेलंगाना के अदीलाबाद जिला स्थित सिंगरेनी ताप ऊर्जा परियोजना का यह दूसरा तथा अंतिम संयंत्र है। यह परियोजना देश की दूसरी सबसे बड़ी कोयला खनन कंपनी सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड ही है। परियोजना के पहले संयंत्र में उत्पादन इस साल मार्च में शुरू हो गया था।

परियोजना के तहत भेल ने चार सिलेंडर वाले टर्बाइन के 600 मेगावाट क्षमता के सेट बनाए हैं। अब तक वह 600 मेगावाट के 21 सेट बना चुकी है जिनमें 17 को कमीशन किया जा चुका है।  

Advertising