रुपए में 6 पैसे की कमजोरी, डॉलर के मुकाबले 69.10 के स्तर पर खुला

Friday, Jul 26, 2019 - 09:44 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुकवार को रुपए ने कमजोर शुरुआत की है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 6 पैसे की कमजोरी के साथ 69.10 रुपए के स्तर पर खुला। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की निकासी और कच्चे तेल की कीमतों में स्थिरता के बीच कल रुपए में लगातार चौथे दिन गिरावट दर्ज की गईयी। डॉलर के मुकाबले यह छह पैसे टूटकर 69.04 पर बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजारों में काफी दिनों से चली आ रही सुस्ती और अन्य विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने का दबाव भी रुपए पर पड़ा है।

मुद्रा कारोबारियों के मुताबिक कच्चे तेल की कीमतों में तेजी के रुख और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की सतत निकासी से रुपया कमजोर हुआ है। इसके अलावा यूरोपीय केंद्रीय बैंक के नीतिगत दस्तावेज जारी होने से पहले रुपए का कारोबार सीमित दायरे में रहने की उम्मीद है। कारोबारियों के अनुसार अमेरिका के दूसरी तिमाही के शुक्रवार को आने वाले जीडीपी आंकड़े और 31 जुलाई को संघीय मुक्त व्यापार समिति की होने वाली बैठक जैसे अहम अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम की वजह से भी रुपए में गिरावट का रुख बना है।
 

Supreet Kaur

Advertising