6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 60,208 करोड़ रुपए बढ़ा

Sunday, Jun 10, 2018 - 01:26 PM (IST)

नई दिल्लीः सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण बीते सप्ताह 60,207.86 करोड़ रुपए बढ़ गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण सर्वाधिक बढ़ा।

रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ फायदा
समीक्षावधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 34,378.16 करोड़ रुपए बढ़कर 6,23,070.31 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। इस दौरान इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 8,627.3 करोड़ रुपए बढ़कर 2,75,145.41 करोड़ रुपए, टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,106.57 करोड़ रुपए बढ़कर 6,69,311.51 करोड़ रुपए, भारतीय स्टेट बैंक का बाजार पूंजीकरण 5,310.13 करोड़ रुपए बढ़कर 2,43,373.50 करोड़ रुपए, मारुति सुजुकी इंडिया का बाजार पूंजीकरण 4,638.44 करोड़ रुपए बढ़कर 2,70,231.76 करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 1,147.26 करोड़ रुपए बढ़कर 3,45,257.69 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

HDFC बैंक का बाजार पूंजीकरण गिरा
हालांकि इस दौरान एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 15,476.62 करोड़ रुपए गिरकर 5,33,702.46 करोड़ रुपए पर आ गया। इसके अलावा आईटीसी का बाजार पूंजीकरण 2,318.82 करोड़ रुपए गिरकर 3,26,892.04 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 524.13 करोड़ रुपए गिरकर 3,09,108.85 करोड़ रुपए पर आ गया।

कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान अपरिर्वितत रहा। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से टीसीएस शीर्ष स्थान पर बनी रही। इसके बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज , एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईटीसी, एचडीएफसी, इंफोसिस, मारुति सुजुकी, कोटक महिंद्रा बैंक और भारतीय स्टेट बैंक का स्थान रहा। इस दौरान बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 216.41 अंक यानी 0.61 फीसदी मजबूत होकर 35,443.67 अंक पर पहुंच गया।
 

jyoti choudhary

Advertising