5G स्पेक्ट्रम की तैयारी शुरू, नीलामी के लिए कंपनी का चयन जल्द

Saturday, Feb 08, 2020 - 02:29 PM (IST)

नई दिल्लीः दूरसंचार विभाग अगले 15 दिन के अंदर 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी कराने वाली एजेंसी की नियुक्ति कर सकता है। सूत्रों के मुताबिक 4 कंपनियों ने नीलामी कराने में रुचि दिखाई है।

नीलामी कराने वाली कंपनी का चयन जल्द हो सकता है। फरवरी अंत तक कंपनी का चयन संभव है। मई में 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी कंपनी कराएगी। 4 कंपनियों का नीलामी के लिए आवेदन आया है। जिसमें ITI, MSTC ने नीलामी करने के लिए आवेदन दिया है। साथ ही eProcurement Tech, Mjunction का आवेदन सामने आया है।

बता दें कि अगले हफ्ते टेक्निकल बिड्स खोली जाएंगी। DoT ने नीलामी के लिए कैबिनेट नोट तैयार किया है। मार्च में नीलामी के लिए कैबिनेट की मंजूरी संभव है।

jyoti choudhary

Advertising