2021 तक होंगे 15 करोड़ 5जी नैटवर्क वाले फोन

Wednesday, Nov 18, 2015 - 01:21 PM (IST)

स्टॉकहोमः  दुनिया भर में साल 2021 तक 5जी सुविधा से लैस मोबाइल फोनों की संख्या 15 करोड़ पर पहुंच जाएगी। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी एरिक्सन ने अपनी तिमाही मोबिलिटी रिपोर्ट में यह बात कही है। 

रिपोर्ट में कहा गया है कि 4जी फोनों की बिक्री के मुकाबले 5जी मोबाइल फोनों की बिक्री ज्यादा तेजी से बढ़ेगी। 5जी नैटवर्क के व्यावसायिक इस्तेमाल की शुरूआत 2020 से होने का अनुमान लगाते हुए कहा गया है कि 2021 में 5जी मोबाइल फोन उपयोगकर्ताओं की संख्या में सबसे ज्यादा इजाफा दक्षिण कोरिया, जापान, चीन तथा अमरीका में होगा। 

रिपोर्ट में बताया गया है कि 5जी तकनीक में न्यू रेडियो एक्सेस (एनएक्स), नई पीढ़ी का एलटीई एक्सेस तथा बेहतर कोर नैटवर्क होगा। इससे डाटा के तीव्र आदान-प्रदान के साथ ही इन फोनों पर इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आई.ओ.टी.) की सुविधा भी मिल सकेगी। 

Advertising