DBT के जरिए 58,000 करोड़ रुपए की बचत: प्रसाद

Friday, Sep 29, 2017 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने विभिन्न सबसिडी कार्यक्रमों में लाभान्वितों को पैसा सीधे उनके खाते में डालने की योजना के जरिए अब तक 58,000 करोड़ रुपए से अधिक की बचत की है। सरकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डी.बी.टी.) के जरिए लाभान्वितों को पैसा सीधे उनके बैंक खातों में डालती है। केंद्रीय इलैक्ट्रॉनिक्स व आई.टी. मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक कार्यक्रम में यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीब व वंचित लोगों को लाभान्वित करने हेतु बदलावों के लिए डिजीटल प्रौद्योगिकी का उपयोग कर रही है। मंत्री ने कहा, ‘‘हमने गरीबों व वंचितों के लिए जन-धन खाते खोले। हमने उन्हें आधार व मोबाइल फोन से जोड़ा तथा गैस सबसिडी, राशन सबसिडी, कैरोसिन सबसिडी व खाद्य सबसिडी सीधे उनके बैंक खातों में डालनी शुरू की। हमने 58,000 करोड़ रुपए की बचत की है जो कि बिचौलियों की जेब में जाते थे।’’ 
 

Advertising