56% घर खरीदारों ने कहा, इस साल बढ़ेंगे संपत्तियों के दाम

Friday, Feb 18, 2022 - 11:30 AM (IST)

नई दिल्लीः एक उपभोक्ता सर्वेक्षण में 55 प्रतिशत से अधिक घर खरीदारों ने वर्ष 2022 में आवास कीमतों में वृद्धि की संभावना जताई है। भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और संपत्ति सलाहकार एनारॉक द्वारा किए गए इस सर्वेक्षण में कच्चे माल की कीमतों में वृद्धि को देखते हुए खरीदारों ने यह संभावना जताई गई है। यह सर्वे जुलाई, 2021 और दिसंबर, 2021 के बीच किया गया। इसमें पहली, दूसरी और तीसरी श्रेणी के शहरों में 5,210 प्रतिभागियों ने विभिन्न डिजिटल मंचों के जरिए अपनी राय व्यक्त की है। 

एनारॉक ने बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा, ‘‘सर्वेक्षण में 56 प्रतिशत प्रतिभागियों ने निर्माण के कच्चे माल में वृद्धि और डेवलपर्स के लिए कुल परिचालन लागत में बढ़ोतरी के कारण 2022 में आवास कीमतों में वृद्धि की संभावना जताई है।’’ इसमें कहा गया है कि घरों की कीमतों में 10 प्रतिशत से कम की वृद्धि का प्रभाव ज्यादा नहीं होगा लेकिन 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि का खरीदार की भावना पर अधिक गहरा असर होगा।

jyoti choudhary

Advertising