दिल्ली के 5 हजार छात्र सीखेंगे शेयर बाजार के कौशल

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 04:10 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रमुख शेयर बाजार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एन.एस.ई.) दिल्ली सरकार के साथ मिलकर राजधानी के पांच हजार स्कूली छात्रों को वित्तीय बाजार के कौशल सिखाएगा। एन.एस.ई. ने आज यहां जारी बयान में कहा कि उसकी पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एन.एस.ई. अकादमी और दिल्ली सरकार स्कूली छात्रों में वित्तीय बाजार के कौशल को प्रोत्साहन देने के लिए एक साथ काम करेंगे। एन.एस.ई. 5000 से अधिक छात्रों और शिक्षकों को वित्तीय बाजार के कौशल का प्रशिक्षण देगा।

राजधानी के 42 सरकारी स्कूलों के 49 शिक्षकों को फायनेंशियल मार्कीट्स मैनेजमेंट (एफ.एम.एम.) का विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त ये शिक्षक कक्षा नौंवी और दसवीं के 5000 से अधिक छात्रों को वित्तीय बाजार के कौशल सिखाएंगे। शिक्षकों को वित्तीय नियोजन, बजट बनाना, बैंकिग सिस्टम, बीमा सिस्टम, निवेश के विकल्प, कर ढांचा, घोटालों और धोखाधड़ी से बचाव, पोंजी स्कीम और ग्राहक सुरक्षा जैसे विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News