5 कंपनियों का बाजार पूंजीकण 38,724 करोड़ रुपए घटा

Sunday, Feb 18, 2018 - 11:28 AM (IST)

नई दिल्लीः सैंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से पांच के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में पिछले सप्ताह 38,724.25 करोड़ रुपए की गिरावट आई। सर्वाधिक नुकसान भारतीय स्टेट बैंक को हुआ है।  नुकसान में रहनेवाली कंपनियों में टी.सी.एस., आई.टी.सी., मारूति सुजुकी और ओ.एन.जी.सी. शामिल रहीं। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान वृद्धि हुई।  

आलोच्य सप्ताह के दौरान एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 21,278.01 करोड़ रुपए कम होकर 2,34,576.06 करोड़ रुपए पर आ गया वहीं टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 6,719.15 करोड़ रुपए कम होकर 5,62,264.55 करोड़ रुपए, आईटीसी का 6,035.62 करोड़ रुपए कम होकर 3,24,765.15 करोड़ रुपए, मारुति सुजुकी का 3,215.65 करोड़ रुपए गिरकर 2,67,038.77 करोड़ रुपए पर आ गया। इसके अलावा ओएनजीसी का एमकैप 1,475.82 करोड़ रुपए गिरकर 2,39,468.17 करोड़ रुपए रह गया है   वहीं दूसरी तरफ इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज का एम-कैप 15,043.55 करोड़ रुपए बढ़कर 5,83,816.76 करोड़ रुपये पहुंच गया।

इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक का 7,037.46 करोड़ रुपए बढ़कर 4,87,243.46 करोड़ रुपए, एचडीएफसी का 6,803.31 करोड़ रुपए बढ़कर 2,90,139.72 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलिवर का 3,690.43 करोड़ रुपए अधिक होकर 2,92,734.90 करोड़ रुपये और इंफोसिस का एम-कैप 2,850.24 करोड़ रुपए बढ़कर 2,45,677.60 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स 286.71 अंक यानी 0.84 प्रतिशत और निफ्टी 93.20 अंक यानी 0.88 प्रतिशत कमजोर हुआ। इस दौरान टीसीएस शीर्ष कंपनी बनी रही। इसके बाद एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, हिंदुस्तान यूनिलिवर, एचडीएफसी, मारुति सुजुकी, इंफोसिस, ओ.एन.जी.सी. और एस.बी.आई. रहीं। 
 

Advertising