RERA से छूटे कुल 49 और बिल्डरों ने किया आवेदन

punjabkesari.in Friday, Mar 02, 2018 - 09:40 AM (IST)

देहरादूनः पेनाल्टी में छूट का लाभ उठाने में 49 बिल्डर सफल रहे। छूट के आखिरी दिन ही 16 बिल्डरों ने अपनी परियोजनाओं के पंजीकरण को आवेदन किया। हालांकि रेरा (रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी) की साइट में बार-बार आ रही खामी के चलते 11 बिल्डरों ने मैनुअली आवेदन किया, जबकि पांच बिल्डर ऑनलाइन भी आवेदन करने में सफल रहे।

रेरा के नियामक प्राधिकारी के सचिवालय के रूप में काम कर रहे उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) के कार्यक्रम प्रबंधक कैलाश पांडे ने बताया पंजीकरण से छूटे बिल्डरों का छूट की अवधि में पंजीकरण नौ फरवरी से शुरू कर दिया था। यह अवधि 28 फरवरी तय की गई थी। इस अवधि में शुरुआत में तो बिल्डरों का रुझान न के बराबर रहा, जबकि अंतिम दिनों में आवेदन बढ़ने लगे। इससे ऑनलाइन आवेदन करने में तकनीकी अड़चन भी पैदा होने लगी थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए अंतिम दिन मैनुअली भी आवेदन लिए गए। छूट की अवधि समाप्त हो चुकी है और अब तक कुल 305 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। इनमें से बड़ी संख्या का अंतिम रूप से पंजीकरण भी कर लिया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News