7वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों को मिली खुशखबरी, बढ़े हुए भत्‍तों को मिली मंजूरी

Wednesday, Jun 28, 2017 - 07:20 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्र की मोदी कैबिनेट ने भत्ते पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। भत्ते पर सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी से करीब 47 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा। इस संदर्भ में आज केंद्रीय बैठक की अहम बैठक हुई, जिसमें ये बड़ा फैसला लिया गया।

47 लाख सरकारी कर्मचारियों को फायदा सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लेकर एक नई पे मीट्रिक्स पहले ही जारी की जा चुकी है। इसमें सिविलियंस, डिफेंस पर्सनल और मिलिट्री नर्सिंग सर्विस वालों के लिए अगल-अलग मीट्रिक्स जारी की गई हैं।

आयोग की तरफ से न्यूनतम सैलरी भी बढ़ा दी गई है। पहले जो न्यूनतम सैलरी 7000 रुपए थी, उसे अब बढ़ाकर 18000 रुपए कर दिया गया है। यानी जो अगर कोई अभी-अभी नौकरी ज्वाइन करता है तो भी उसे कम से कम 18000 रुपए सैलरी मिलेगी। वहीं क्लास 1 के नए ऑफिसर के लिए न्यूनतम सैलरी 56,100 रुपए है।

कैसे कैल्कुलेट करें सैलरी?
अपनी बेसिक पे 1 जनवरी 2016 के हिसाब से 10 हजार रुपए है तो उसे 2.57 (फिटमेंट फेक्टर) से गुणा कर दें। इस रह आपकी बेसिक पे 25,700 रुपए हो जाएगी। इसके अलावा आपको अन्य भत्ते मिलेंगे, जिनमें एचआरए, मेडिकल अलाउंस आदि होगा। इसके लिए आप नीचे दिए गए फार्मूले का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Advertising