देश में इस साल जनवरी से जून के दौरान 47.8 लाख विदेशी सैलानी आए

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 04:03 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में इस साल जनवरी से जून के बीच लगभग 47.8 लाख विदेशी पर्यटक आए हैं। पर्यटन मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बांग्लादेश और अमेरिका से सबसे ज्यादा पर्यटक भारत आए। हालांकि, यह संख्या अभी भी कोविड महामारी से पहले के स्तर से कम है। इस साल जून में 7,06,045 विदेशी पर्यटक भारत आए, जो जून 2023 की तुलना में 9 प्रतिशत अधिक है लेकिन जून 2019 की तुलना में 2.8 प्रतिशत कम है।

पहली छमाही में पर्यटकों की वृद्धि

मंत्रालय के अनुसार इस साल की पहली छमाही (जनवरी-जून) में कुल 47,78,374 विदेशी पर्यटक आए, जो पिछले साल की समान अवधि में आए 43,80,239 पर्यटकों से 9.1 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, यह संख्या कोविड महामारी से पहले 2019 में आए 52,96,025 पर्यटकों की तुलना में 9.8 प्रतिशत कम है।

बांग्लादेश और अमेरिका से आए सबसे ज्यादा पर्यटक

आंकड़ों के अनुसार, 2024 की पहली छमाही में आने वाले विदेशी पर्यटकों में 21.55 प्रतिशत बांग्लादेश से, 17.56 प्रतिशत अमेरिका से, 9.82 प्रतिशत ब्रिटेन से, 4.5 प्रतिशत कनाडा से और 4.32 प्रतिशत ऑस्ट्रेलिया से थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News