SBI के 42 करोड़ ग्राहकों को बड़ी राहत, 10 दिसंबर से सस्ता मिलेगा लोन

Monday, Dec 09, 2019 - 12:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल एसबीआई ने सभी अवधि के लोन पर एमसीएलआर रेट में 0.10 फीसदी कटौती की घोषणा की। इस ताजा कटौती के साथ एक साल का मार्जिनकल कॉस्ट लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 8 फीसदी से घटकर 7.90 फीसदी सालाना रह जाएगा। बैंक के इस फैसले से 42 करोड़ ग्राहकों को फायदा होगा क्योंकि अब उन्हें सस्ते में लोन मिलेगा।

10 दिसंबर से लागू होगी नई दरें
एसबीआई ने बयान में कहा, ‘‘कोष की घटती लागत का लाभ ग्राहकों को देने के लिए हमने एमसीएलआर में 0.10 फीसदी की कटौती करने का फैसला किया है।'' अब एक साल की नई एमसीएलआर रेट 7.90 फीसदी होगी। अभी यह आठ फीसदी है। एक दिन से लेकर एक महीने तक के लोन के लिए एमसीएलआर रेट 7.65 फीसदी, तीन महीने के लिए एमसीएलआर रेट 7.70 फीसदी, छह महीने के लिए 7.85 फीसदी, दो साल के लिए 8.10 फीसदी और तीन साल के लिए 8.20 फीसदी हो गया है। बैंक की ओर से ब्याज दर में कमी 10 दिसंबर, 2019 से प्रभावी होगी।

लगातार 8वीं बार की कटौती
एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष में लगातार आठवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है। इससे पहले नवंबर में भी एसबीआई ने एमसीएलआर में बदलाव किया था। तब एसबीआई ने एक साल के एमसीएलआर में पांच बीपीएस की कटौती की थी। जिसके बाद यह दर 8.05 फीसदी से कम होकर आठ फीसदी हो गई थी।

Supreet Kaur

Advertising