नोटबंदी के बाद 48 घंटों में बिका 4 टन सोना, 8 नवंबर को की सबसे ज्यादा खरीदारी

Monday, Jan 02, 2017 - 02:24 PM (IST)

नई दिल्लीः 8 नवंबर की रात को पीएम मोदी द्वारा अचानक नोटबंदी का फैसला लिया गया। इस फैसले के बाद बड़ी मात्रा में काले धन को सफेद करने के लिए सोना खरीदा गया। सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस के आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी के बाद के 48 घंटों के भीतर देशभर में करीब 4 टन सोना बेचा गया। बेचे गए सोने की कीमत 1250 करोड़ रुपए से भी ज्यादा थी।

जानकारी के मुताबिक, एजेंसी के अधिकारियों का दावा है कि करीब 2 टन सोना 8 नवंबर को ही बेचा गया। सरकारी एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के एक बड़े ज्वैलर ने 8 नवंबर की रात 700 से अधिक लोगों को 45 किलोग्राम सोना बेचा। इसी ज्वैलर की ठीक एक दिन पहले की ब्रिक्री महज 820 ग्राम सोने की थी। देशभर में सर्राफा कारोबारियों से पूछताछ के बाद 400 जवैलर्स द्वारा 20 करोड़ के टैक्स चोरी की बात सामने आई है। जांच पूरी होने तक यह आकड़ा 100 करोड़ तक भी पहुंच सकता है।

Advertising