अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत, 4 बड़ी कंपनियों ने बंद की सैलरी कटौती और बांटा बोनस

punjabkesari.in Saturday, Nov 07, 2020 - 02:11 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अर्थव्यवस्था में रिकवरी के संकेत लगातार दिख रहे हैं। एक के बाद एक कंपनियां भी सैलरी कटौती वापस ले रही हैं और कर्मचारियों को बोनस भी बांट रही हैं। अब तक बहुत सारी कंपनियां वेतन कटौती वापस ले चुकी हैं और इसी क्रम में अब Deloitte, PwC, EY और KPMG जैसी 4 बड़ी कंपनियों ने भी वेतन कटौती वापस लेनी शुरू कर दी है। साथ ही इन कंपनियों ने कर्मचारियों का बोनस भी उन्हें देना शुरू कर दिया है।

PunjabKesari

कर्मचारियों की वेतन कटौती वापस
एक कंपनी के बड़े अधिकारी ने बताया कि अब कमाई दोबारा से शुरू हो गई है इसलिए हमने अपने कर्मचारियों की सैलरी कटौती बंद कर के बोनस बांटने का फैसला किया है। PwC ने सभी कर्मचारियों की वेतन कटौती वापस ले ली है, जबकि EY India ने अपने कर्मचारियों को बोनस दे दिया है।

PunjabKesari

BDO और Grand Thornton जैसे बड़ी प्रोफेशनल सर्विसेस फर्म ने तो कोरोना महामारी के चलते वेतन कटौती जैसे फैसले किए ही थे, Dhruva Advisors जैसी छोटी फर्म ने भी वेतन कटौती का फैसला किया था। ऐसी ही बहुत सारी कंपनियां हैं, जिन्होंने वेतन कटौती की थी, लेकिन अब धीरे-धीरे ये कंपनियां वेतन कटौती वापस ले रही हैं।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News