देश में 37 प्रतिशत बढ़ी सोने की मांग: WGC

Thursday, Aug 03, 2017 - 07:03 PM (IST)

मुम्बई: मौसमी मांग आने, ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का विश्वास सुधरने तथा वस्तु एवं सेवा कर (जी.एस.टी.) लागू किए जाने से पहले अग्रिम खरीदारी से इस साल की दूसरी तिमाही में देश में सोने की मांग 37 प्रतिशत बढ़कर 167.4 टन पर पहुंच गई। विश्व स्वर्ण परिषद (डब्ल्यू.जी.सी.) ने एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार मूल्य के आधार पर भी सोने की मांग तेज हुई है और अप्रैल से जून के दौरान यह मांग 43,600 करोड़ रुपए के स्तर पर पहुंच गई। यह पिछले साल इसी अवधि में 33,090 करोड़ रुपए की मांग से 32 प्रतिशत अधिक है।

डब्ल्यू.जी.सी. के प्रबंध निदेशक (भारत) सोमासुंदरम पी.आर. ने बताया कि जी.एस.टी. की घबराहट के बीच दूसरी तिमाही की मांग पिछले 5 साल के औसत से कम रही, हालांकि तिमाही के आखिरी दौर में लोगों ने जी.एस.टी. से पहले सोने की अग्रिम खरीद बढ़ा रखी थी। इसी तरह अप्रैल से जून के दौरान कुल निवेश मांग पिछले साल के 32.3 टन से 26 प्रतिशत बढ़कर 40.7 टन पर पहुंच गई। मूल्य के आधार पर सोने में निवेश की मांग पिछले साल के 8740 करोड़ रुपए की तुलना में 21 प्रतिशत बढ़कर 10,610 करोड़ रुपए पर पहुंच गई।

Advertising